नमस्कार मित्रों तो कैसे है आप सभी आशा करता हूँ की आप सभी ठीक ही होंगे, तो चलिए आज हम बताएंगे कि YouTube Shorts Kya Hai और आप इसका फायदा कैसे उठा सकते है अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो आप 100$ तक का इनाम भी दिया जा सकता है YouTube Shorts Fund के द्वारा, और आप कैसे अपने यूट्यूब चैनल के Subscribers और Views को YouTube Shorts के द्वारा बढ़ा सकते है और आपको बताएंगे की किस-किस तरह से #Shorts के द्वारा पैसे कमा सकते है या YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाये? और हम कोशिश करेंगे कि, आपको YouTube Shorts Kya Hai से संबंधित सभी जानकारी आप सब लोगों के साथ शेयर कर पाए
YouTube Shorts Kya Hai
दोस्तों हम आपको पहले ही बता दे कि #shorts एक Beta version है, मतलब कि इसमें अभी कुछ ही फीचर्स है और आने वाले कुछ दिनों में इसे अपडेट करके और फीचर्स भी लाए जाएंगे| यह गूगल कंपनी यूट्यूब प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा है| September 2020 में यूट्यूब ने अपने आप में #shorts को लॉन्च किया था क्युकि जब भी डिजिटल दुनिया में जो TikTok Ban हुआ था जो की उस समय TikTok बहुत छाया हुआ था|
TikTok के Ban होते ही सभी कम्पनियों ने अपने shorts video वाले एप लॉन्च किए | जैसे- moj, takatak, इत्यादि क्युकि सभी कम्पनियों की नजर TikTok की ऑडियंस पर थी ऐसे में भला यूट्यूब कहा पीछे रहना वाला था इसने भी shorts video की दुनिया में एंट्री मारी और #shorts लॉन्च किया| क्युकि यूट्यूब के पास तो खुद की एक बहुत स्ट्रॉंग ऑडियंस है तो यूट्यूब कहा मार खाने वाला था| यूट्यूब के पास 2 बिलियन मासिक सक्रिय यूजर है, और TikTok के पास कुल 700 मिलियन मासिक सक्रिय यूजर है और इसी मौका का फायदा YouTube ने भरपूर उठाया|
YouTube अपने Shorts Video को बढ़ावा देने के लिए YouTube Shorts Funds की भी शुरुआत कर दी ताकि लोग पैसे की लालच मे या जाए और ज्यादा से ज्यादा Shorts Video YouTube पर बनाकर अपलोड करें YouTube Shorts Fund क्या है और इससे कैसे पैसे जीत सकते है के बारे मे नीचे बताया गया है तो लेख को अंत तक पढे !
Shorts के बारे मे
यह एक छोटा विडिओ 15-30 सेकंड बनाने का साधन है जहां कम समय मे लोग तक जानकारी, मनोरंजन, सिखाया, आदि प्रदान करना है, आजकल shorts video बहुत चलते है क्युकि जनता इन्हें पसंद करते है और पसंद करेंगे भी क्यू नहीं क्युकि Short Video को देखने मे समय बिल्कुल कम लगता है और लोग जानकारी और आनंद बहुत लेते है और कुछ लोग तो एसे होते है की वो बिना मतलब के ही Short Video देखे जाते है|
YouTube Shorts के क्या फायदे है ?
Shorts easy to make होता है, मतलब की हम शॉर्ट्स आसानी से बना सकते है जैसा- हमें अपने फोन में YouTube Application को ओपन करके home पर (+) वाले आइकान को click करके विडिओ को रिकार्ड करना है|
Shorts के जरिए हम अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक या ऑडियंस ला सकते है जिससे की ज्यादा ट्रैफिक आने से हमारे चैनल पर Views और Subscribers की भी संख्या भी बढ़ सकते है|
Shorts के ज्यादा रीच आने से हमारे चैनल जल्द ही Grow भी करेगा| हम इसका सबसे अच्छा उद्धरण Arvind Arora Sir को भी देख सकते है की कैसे उन्होंने अपने A2 Motivation चैनल को शॉर्ट्स के द्वारे grow किया है और Arvind Arora सिर ही क्यू और भी बहुत से ऐसा व्यक्ति है जिन्होंने सिर्फ शॉर्ट्स से अपने यूट्यूब चैनल को ग्रोथ किया है|
Shorts से हम अच्छी-खासी कमाई भी कर सकते है और कमाई की कोई लीमीट नहीं है आप कितना भी कमा सकते हो जितना ज्यादा Shorts बनाओगे उतना ही कमाओगे और अगर आप किसी एक Niche पर काम करते हो और उससे रिलेटेड ही Shorts बनाते हो तो हम कुछ नहीं बात सकते है की आप कितना पैसा कमा सकते हो और अगर आप एक प्रापर तरीके से YouTube की कुछ शर्त को मानते हो या YouTube के नियमानुसार कंटेन्ट क्वालिटी देते हो तो आपको YouTube 100$ तक का इनाम भी दे सकता है|
YouTube Shorts Fund क्या है ?
तो आइए दोस्तों अब हम आपको बताएंगे की YouTube Shorts Fund Kya Hai और इससे कैसे पैसे जीत सकते है |YouTube Shorts Fund, YouTube Creator को इनाम के रूप में दिया जाता है यदि Creator YouTube नियम और शर्तों को फॉलो करके Original और क्वालिटी विडिओ या कंटेन्ट देता है तो एसे Creator को YouTube Shorts Fund के तहत कम से कम 100$ तक का इनाम मिल सकता है पर कुछ शर्त रखी है जो उन शर्तों को पूरा करेगा उसे ही ये फंड दिया जाएगा
तो आइए दोस्तों अब हम आपको बताएंगे की क्या शर्त है वे जिन्हें पूरे कर कर आप भी 100$ जीत सकते है नीचे दी गए शर्तें है जो YouTube Shorts Fund को जीतने के लिए दी है-
- जैसा की अपने देखा होगा बहुत से YouTube चैनल होते है जो की चैनल तो बना तो लेते है पर फिर कुछ दिनों में वे विडिओ को रेगुलर नहीं डालते है तो इन वाले केटेगरी के लोगों के लिए ये fund नहीं है क्युकि इस फंड में पहेली शर्त है की कम से कम 180 दिनी में कोई एक शॉर्ट्स विडिओ तो डला होना ही चाहिए |
- दूसरा चैनल को YouTube Community के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का भी पालन करना अतिआवश्यक है | और कॉपीराइट के नियमों का भी पालन करना है; जैसा- विडिओ सभी Gender का ध्यान रखते हुए बनाना आदि और भी नियम है |
- तीसरा, किसी भी दूसरा का कंटेन्ट कॉपी करके बिल्कुल नहीं डालना जैसा- किसी की भी बनाए विडिओ अपने चैनल पे न डालना, या फिल्म में से क्लिप कट करके ज्यों की त्यों न डालना या अगर डालनी ही है तो आप उसमे अलग से कुछ अपना Creativity कर सकते हो या उसमे कुछ बदलाव करके या कुछ अपडेट करके ऐसा करने से आपके ऊपर Copyright Claim नहीं आएगा|
- अगर YouTube Creator कोई छोटा बच्चा है मतलब जिसके उम्र अभी 18 से कम है अतः उसके माता पिता को YouTube की शर्त को पूरा करना होगा और अगर उसका खाता AdSense से कनेक्ट नहीं है तो उसे पेमेंट के लिए AdSense खाता सेट एप पर करना होगा|
YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाये ?
अब आता है, YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाये, यह एक ऐसे चीज है जिसे सब जानने के लिए उत्सुक रहते है तो चलिए बताते है ऐसे क्या तरीके है जिनसे हम YouTube Shorts से पैसे कमा सकता है, हम आपको #shorts से पैसे कमाने के 8 ऐसे साधन बताएंगे जिससे फॉलो करके आप कुछ थोड़ी देर मेहनत करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हो-
YouTube Partner Programs (YPP)
अब अप सोच रहे होंगे की YouTube Partner Programs (YPP) क्या है ये YouTuber बनने के लिए जरूरी होती है आप सोच रहे होंगे की ये काम तो बहुत मुश्किल होगा पर दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है बस कुछ शर्तें है जो आपको पूरी करनी होती है-
- आपके चैनल पर कम से कम 1000 Subscribers तो होने ही चाहिए
- आपकी अपनी शॉर्ट्स विडिओ पर कम से कम 4000 घंटे का Public Watch Time होने ही चाहिए
- आपकी विडिओ का कंटेन्ट YouTube के नियम और सर्तों को फॉलो करता हो
PRO TIPS- ये Monetization का प्रक्रिया इतना मुश्किल नहीं है जितना आप इसे मुश्किल समझते है अगर आप एक अच्छे Niche का चुनाव कर लेते है और फिर #Shorts बनाते है तो आपका चैनल बहुत जल्द ही Monetize हो सकता है और फिर आप भी YouTube Shorts से पैसा कम सकते है|
Sponsorship
Sponsorship से भी आप बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है इसमें आप अपने विडिओ मे किसी और कंपनी के प्रोडक्ट या किसी दूसरे के Application के बारे मे अपने विडिओ मे बोल सकते है और आप इसके बदले मे पैसा भी चार्ज कर सकते है अपने Views और Subscribers के हिसाब से
Affiliate Marketing
जब आप किसी कंपनी के ब्रांड, प्रोडक्ट, और उसके सर्विस को प्रमोट करते है और उस प्रमोशन से जो खरीद होती है उसके बदले वो कंपनी आपको कमिशन देती है इसे ही Affiliate Marketing कहते है उदाहरण के लिए आपको एक फोन खरीदना है और मैं एक Affiliate Marketer हूँ यदि आप मेरे दिए हुआ लिंक से उस फोन को खरीदते है तो उस फोन पे आपको कुछ बचत भी हो सकता है और साथ ही मुझे उस फोन के खरीद पर कुछ कमिशन भी मिलेगा | आसान भाषा मे इसे ही Affiliate Marketing कहते है|
ये काम आप आसानी से कर सकते है Shorts विडिओ के तहत आप किसी भी प्रोडक्ट का Review करके Description में उस प्रोडक्ट का लिंक छोड़ सकते हो जिससे की जिसको भी वो प्रोडक्ट अच्छा लगेगा वो इस लिंक से वो प्रोडक्ट को खरीद लेगा फिर आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिल जाएगा आपको
Affiliate Marketing के बारे मे ज्यादा जानने के लिए इसे जरूर पढ़े- Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए ?
Channel Promotion
इसके लिए आपको थोड़े से ज्यादा मेहनत करने पड़ेंगे क्युकि कोई अपना चैनल प्रमोशन करने तो तभी बोलेगा जब आपका कुछ नाम होगा जब आपको कोई जनता होगा इसमें भी जीतने का एक तरीका है अगर आप किसी के प Particular Niche का चैनल बनाते हो और और चैनल पर बहुत अच्छे से काम करते हो यह काम आप Shorts विडिओ के द्वारा बड़ी ही आसानी से कर सकते है क्युकि Shorts विडिओ आपके चैनल को ज्यादा लोगों तक पहुँचाता है तो आपको फिर बहुत जल्दी ही चैनल प्रमोशन के लिए आएगा इसमें आप Shorts विडिओ से किसी का भी चैनल प्रमोशन कर सकते हो और रीच भी ज्यादा आएगा तो इसलिए आप उससे कितना भी चार्ज कर सकते हो
Merchandise Sales
Merchandise का मतलब आप अपना खुद का कोई प्रोडक्ट अपने चैनल के नाम से बना सकते है बहुत सारे बड़े YouTubers जैसे BB Ki Vines अपना खुद Merchandise बनाकर सेल कर रहे है|
आप अपने Merchandise को Shorts विडिओ के द्वारा प्रमोट कर सकते है क्युकि YouTube Shorts विडिओ को बहुत ही ज्यादा रीच दे रहा है जिसका फायदा लाखों लोग उठा भी रहे है आप आप भी उठा सकते है|
YouTube Shorts कैसे देखे ?
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में YouTube को ओपन करके उसके होम पर आए; फिर आप YouTube Shorts के तरह देख सकते हो जैसे की
जब आप अपने होम पर आए गे तो होम को थोड़ा स्क्रॉल करने पर ही आपको शॉर्ट्स दिखाई देंगे या आप यूट्यूब सर्च बार में #shorts टाइप करके भी देख सकते हो या आपको जिस भी टॉपिक के शॉर्ट्स देखने है तो आप सर्च बार में कोई भी कीवर्ड #shorts करके सर्च करोगे तो आपको वहाँ शॉर्ट्स दिखाई देंगे और जैसे आप कोई यूट्यूब पर विडिओ देख रहे हो तो आपको उस विडिओ से रिलेटेड शॉर्ट्स नीचे स्क्रॉल करते ही दिखाई देगा
YouTube Shorts कैसे बनाए ?
1. Simple Video
इसमें आप अपने YouTube को ओपन करना है और फिर (+) वाले आइकान को क्लिक करना है फिर वह create a new पर click करके आपको अपनी विडिओ को रिकार्ड करना है और फिर यूट्यूब लाइब्रेरी से आप कोई भी गाना लगा सकते हो और विडिओ की स्पीड को भी कंट्रोल कर सकते हो हालांकि इसमें अभी कुछ ही फीचर्स है और बहुत जल्द ही इसमें और भी फीचर्स अपडेट होंगे|
2. Extra Ordinary Video
इस तरह की विडिओ बहुत चलती है क्युकि इस तरह के वीडियो लोगों को अच्छी लगती है इन विडिओ को बनाने का अच्छा तरीका ये है की आपको अपने अच्छे कैमरा वाले फोन से विडिओ को शूट करना है फिर उस विडिओ में आप कोई भी Editing Application से विडिओ को Edit करके Colour Grading करके विडिओ को बहुत ही आकर्षित बना सकते हो फिर अपलोड करने के लिए आपको अपने यूट्यूब होम पर जाना है वहाँ (+) वाले आइकान पर क्लिक करके Create a Short पर क्लिक करके अपनी विडिओ को शॉर्ट्स में सामील कर सकते हो|
YouTube Shorts को कैसे Viral करें ?
अगर आप भी अपने शॉर्ट्स को वायरल करना चाहते हो तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करते हो तो सायद आपका भी शॉर्ट्स वायरल हो जाए
- आप अपनी शॉर्ट्स विडिओ के टाइटल में #Shorts टाइप करने से भी विडिओ के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है|
- अगर आपको अपने Shorts वीडियो को वायरल करना है तो ये दूसरा तरीका बहुत ही अच्छा है क्युकि ज्यादातर लोग इसी तरह अपनी विडिओ को वायरल करते है और दोस्तों वो तरीका है आप अपने शॉर्ट्स में अच्छा Content Quality देकर फिर लोग उन्हें पसंद करते है और जब लोग वीडियो को पसंद करते है तो फिर YouTube के Algorithm को ये बात अच्छी लगती है तो फिर वह उस विडिओ को रैंक करता है इससे विडिओ वायरल होने ही चांस बद जाता है|
- तीसरा तरीका है, अगर आप अपने शॉर्ट्स एक Particular Niche बनाते हो तो ऐसा करने से आपके चैनल पर सिर्फ एक तरह का कंटेन्ट लोगों को मिलेगा तो जो लोग इस तरह के कंटेन्ट को पसंद करते है तो वे आपके चैनल को रेगुलर फॉलो करेंगे|
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की ये ब्लॉग YouTube Shorts Kya Hai| YouTube Shorts Fund Kya Hai आप सभी को पसंद आया होगा यदि इस ब्लॉग को पढ़कर आपको कुछ सीखने को मिल है तो इस ब्लॉग YouTube Shorts Kya Hai| YouTube Shorts Fund Kya Hai को आप Family Member के साथ जरूर Share करें ताकि वो भी इस ब्लॉग का Benefit ले सके; इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आप सभी को दिल से शुक्रिया इसी तरह के और ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें|
Share This Article
Thanks for sharing this valuable information about youtube shorts kya hai