Affiliate Marketing Kya Hai और इससे पैसा कैसे कमाए ? वैसे तो बहुत सारे तरीके है जिनसे Online पैसा कमाए जा सकते है लेकिन सबसे आसान और बेहतरीन तरीका Affiliate Marketing है | अब आपके मन मे बहुत सारे सवाल आ रहा होगा कि Affiliate Marketing Kya Hai, काम कैसे करता है और इससे पैसा कैसे कमाए इस पोस्ट पूरा जरूर पढ़े आपके सभी सवाल का जबाव मिलने वाला है|
Affiliate Marketing क्या है | What is Affiliate Marketing in Hindi
जब आप किसी कंपनी के ब्रांड, प्रोडक्ट, और उसके सर्विस को प्रमोट करते है और उस प्रमोशन से जो खरीद होती है उसके बदले वो कंपनी आपको कमिशन देती है इसे ही Affiliate Marketing कहते है उदाहरण के लिए आपको एक फोन खरीदना है और मैं एक Affiliate Marketer हूँ यदि आप मेरे दिए हुआ लिंक से उस फोन को खरीदते है तो उस फोन पे आपको कुछ बचत भी हो सकता है और साथ ही मुझे उस फोन के खरीद पर कुछ कमिशन भी मिलेगा | आसान भाषा मे इसे ही Affiliate Marketing कहते है|
इन्हे भी पढ़े; Lockdown मे घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के 7 तरीके | make money in lockdown 2021
Affiliate Marketing प्रोडक्ट एवं कमीशन
ज्यादातर Affiliate Marketer दो तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट करते है –
- Physical Product
- Digital Product
Physical Product के अंतर्गत Clothes, Electronic Devices, Home Accessories, Etc. आते है इस तरह के प्रोडक्ट पर आपको 1% से 10% तक कमीशन मिलेगा | वही Digital Product के अंतर्गत Virtual प्रोडक्टस जैसे कि Courses Videos, Software, Hosting Etc.आते है इस तरह के प्रोडक्ट पर आपको 50% से 70% तक कमीशन मिलेगा |
Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
कोई भी कंपनी या Organization अपने प्रोडक्टस को प्रमोट कराना चाहती है तो वह अपना Affiliate Program ऑफर करती है|
अब कोई व्यक्ति जैसे की ब्लॉग, वेबसाईट या फिर कोई YouTube चैनल के Owner उस Program को join करता है, तो वो कंपनी उस व्यक्ति को कोई लिंक या फिर कोई बैनर देता है जिसे वो अपने साइट पर प्रमोट करता है|
अब कोई Visitor उस लिंक या फिर बैनर पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट या फिर किसी सर्विस को खरीदता है तो वो कंपनी या organization आपको उस खरीद के बदले कुछ प्रतिशत कमीशन यानि की पैसे देते है | एसे ही काम करती है Affiliate Marketing
इंडिया मे मौजूद Affiliate Marketing Programs
वैसे तो इंडिया मे बहुत सारे Affiliate Program है लेकिन Affiliate Program Join करने से पहले आप ये जरूर Decide कर ले आप किस Niche पर Affiliate Marketing करना चाहते है Niche Decide करने बाढ़ ही आप किसी Affiliate Program को Join करें|
आपके जानकारी के लिए बता दू कि अगर आप Beginners है और आपको Affiliate Marketing के बारे मे ज्यादा कुछ पता नहीं है तो आप Amazon Associate Affiliate Program को Join कर सकते है, Amazon पर 10 लाख से भी ज्यादा Products है जिनको आप Promote कर सकते है और पैसे कमा सकते है |
इसके अलावा आप इन सभी Affiliate Program को भी Join कर सकते है
- V-Commission
- Share A Sale
- Click Bank
- Commission Junction
इंडिया मे Affiliate Marketing का Scope
आज के इस डिजिटल इंडिया मे सभी लोगों के पास Smartphone है और हर कोई Internet का इस्तेमाल कर रहा है और जब तक Internet इस धरती पर उपलब्ध है तब तक Affiliate Marketing भी काम करता रहेगा|
इससे तो आपको पता चल ही गया होगा कि आने वाले समय मे Affiliate Marketing का कितना ज्यादा Scope है|
अभी बहुत सारे Brand अपनी कंपनी Online ला रहे है ताकि वो अपने Service या Products को ज्यादा लोगों तक पहुचा सके और ज्यादा कमाई कर सके|
अभी 80 प्रतिशत Brand एसे है जिन्होंने अपने-अपने Affiliate Program चालू किये है और Affiliate Marketer इसके Program कर Internet का इस्तेमाल करके इनके Products या Services को ज्यादा लोगों तक पहुचाते है जिनसे कंपनी के Product की ज्यादा सेल होती है और इसके बदले कंपनी Affiliate Marketer को कुछ प्रतिशत कमीशन देते है |
Affiliate Marketing से संबंधित कुछ Definition
- Affiliates- जो व्यक्ति किसी Affiliate Program को Join करके उनके प्रोडक्ट को अपने Source जैसे की ब्लॉग या वेबसाईट पर प्रोमोट करते है , उने Affiliates कहा जाता है |
- Affiliate Marketplace- बहुत सारे कंपनिया अलग-अलग विषयों पर Affiliate Program Offer करती है , उन्हे Affiliate Marketplace कहा जाता है |
- Affiliate ID- Affiliate Program के द्वारा हर एक Affiliates को एक Unique ID दी जाती है , उन्हे Affiliate ID कहा जाता है |
- Affiliate Link- हर एक Affiliates को अलग-अलग प्रोडक्ट की प्रमोशन के लिए अलग-अलग Links दिए जाते है , इन Links के द्वारा ही Affiliate Program वाले अपने सेल को ट्रैक करते है |
- Commission- सभी Affiliates को प्रोडक्ट प्रमोट करने से जो सेल होती है और उस सेल से जो कुछ भी पैसा उन्हे मिलता है , उन्हे Commission कहा जाता है |
- Link Clocking- ज्यादातर Affiliate Link बड़े और दिखने मे अजीब होते है , एसे लिंक को URL Shortner का प्रयोग करके छोटा किया जाता है |
- Affiliate Manager- कुछ Affiliate Program अपने Affiliates की मदद के लिए और उन्हे सुझाव के लिए एक व्यक्ति नियुक्त करते है , जिन्हे Affiliate Manager कहा जाता है|
- Payment Method- वह माध्यम जिसके द्वारा आपको Commission यानि की पैसे दी जाएगी |
- Payment Threshold- वह न्यूनतम राशि जिसे आप Earn कर लेंगे तो आपको अपना Payment दे दिया जाएगा | हर Program के लिए Payment Threshold अलग-अलग होती है |
Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ?
सबसे बड़ा सवाल ये आता है की आखिर हम Affiliate Marketing शुरू कैसे करें| क्योंकि इसके लिए आपको किसी Product या Service का Promotion करना पड़ता है, जिस वजह से वह Product ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुच सके और उसका ज्यादा Sell हो सके तभी आप ज्यादा पैसा कमा पाओगे और आप Product या Service का Promotion तभी कर सकते है जब आपके Site पर ट्राफिक होगा | तभी आप Organic Leads यानि के Sell Generate कर सकते हो
Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए ?
Affiliate Marketing se paisa kaise kamaye अब मैं आप सभी को कुछ तरीके बताने वाला हूँ जहा से आप अपनी Affiliate Marketing Carrier की शुरुआत कर सकते है , और घर बैठे लाखों रुपये महीने कमा सकते है |
Blog Website (Blogging)
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए Blog Website सबसे अच्छा तरीका है, आप भी अपना Blog Website बना सकते है और Blogging की शुरुआत कर सकते है Blog Website बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Domain और Hosting लेना पड़ेगा मार्केट मे बहुत सारे अच्छे कंपनी है, जो Domain और Hosting की सर्विस Provide कराते है लेकिन Service महंगी है दोस्तों आप Eric Host के साथ मात्र 39Rs/महीने Hosting खरीद सकते है
Domain और Hosting खरीदने के बाढ़ आपको अपना Niche Decide करना है इसके बाद आपको अपने Blog Niche के हिसाब से किसी भी Affiliate Program को Join करके उनके Product/Service को Promote कर सकते है और ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
YouTube
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए ये भी सबसे अच्छा तरीका है, बहुत सारे YouTubers एसे है जो अपने YouTube चैनल के माध्यम से Affiliate Marketing करते है और लाखों रुपये कमाते है | आप भी कमा सकते है | YouTube के माध्यम से Affiliate Marketing करने के लिए आपको एक YouTube चैनल बनाना है फिर आपको किसी Affiliate Program को Join करना है | और उनके Product को Promote करना है | आप किसी Product के बारे में Video बनाकर या फिर आप अपने Description के माध्यम से Promote कर सकते है |
Facebook Pages And Groups
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए ये भी बहुत अच्छा तरीका है; आप भी अपना Facebook Pages And Groups बनाकर Affiliate Marketing शुरू कर सकते है और वहाँ आप किसी भी Product को Promote कर सकते है, और पैसे कमा सकते है |
WhatsApp Group
Affiliate Marketing शुरू करने का ये भी बहुत आसान तरीका है; आप अपना WhatsApp Group बनाकर भी Affiliate Marketing शुरू कर सकते है | और वहाँ पर आप किसी भी Product को Promote कर सकते है, और पैसे कमा सकते है |
Telegram Channel And Groups
Affiliate Marketing शुरू करने का ये भी बहुत आसान तरीका है; आप अपना Telegram Group या फिर Channel बनाकर भी Affiliate Marketing शुरू कर सकते है; और वहाँ पर आप किसी भी Product को Promote कर सकते है और पैसे कमा सकते है |
निष्कर्ष ?
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की ये ब्लॉग Affiliate Marketing Kya Hai और इससे पैसा कैसे कमाए ? आप सभी को पसंद आया होगा यदि इस ब्लॉग को पढ़कर आपको कुछ सीखने को मिल है तो इस ब्लॉग Affiliate Marketing Kya Hai और इससे पैसा कैसे कमाए ? को आप Family Member के साथ जरूर Share करें ताकि वो भी इस ब्लॉग का Benefit ले सके | इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आप सभी को दिल से शुक्रिया इसी तरह के और ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें |
Share This Article
Thank you for sharing this content😊
Welcome 😇
Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.