Heartbreak Insurance Fund: दोस्तों आपने तो Mutual Fund के बारे मे सुना ही होगा जिसमे लोग एक निश्चित राशि जमा करते है और एक निर्धारित समय के बाद लोगों को अच्छी खासी राशि Mutual Fund कंपनी के द्वारा मिलता है लेकिन क्या आपने एसे Insurance Fund के बारे मे सुना है जिसमे प्यार मे धोखा मिलने और दिल टूटने पर आपको पैसे मिलते है|
जी हाँ मै मजाक नहीं रहा हूँ बल्कि ये सच है हाल ही मे ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ के बारे मे लोग काफी चर्चा कर रहे है और मुझे पता है की आप सब मे से बहुत सारे लोग यसे होंगे जो इस Heartbreak Insurance Fund के बारे मे जानने और इसका लाभ उठाने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे|
तो आइए जानते है की Heartbreak Insurance Fund Kya Hai? और आप इसका लाभ कैसे उठा सकते है जानने के लिए आपको लेख को पूरा पढ़ना होगा|
Heartbreak Insurance Fund Kya Hai?
Heartbreak Insurance Fund Kya Hai नाम सुनकर ही ऐसे लग रहा है की ऐसे फंड जो दिल टूटे हुए इंसान को दिया जाए जी हां दोस्तो और ऐसे ही है क्युकी जब कोई प्रेम प्रेमिका अपने प्यार के बंधन में होते है तो वे दोनो एक ज्वाइंट खाते में हर महीने कुछ धनराशि नियमित रूप से जमा करते है फैसला करता है उनके इस रिलेशनशिप के दौरान अगर कोई चिट करता है तो इस खाते की सब धनराशि दूसरे इंसान की हो जाएगी और यही है।
आखिर क्यों है चर्चे मे ये ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’
Heartbreak Insurance Fund चर्चा में इसलिए है क्युकी किसी ने आज तक ऐसे फंड ना सुना ना देखा और जब ऐसे देखा और सुना तो लोगो को ये आइडिया अच्छा लगा। क्युकी अगर रिलेशनशिप में किसी का दिल टूटा भी तो उसे फंड का पैसे तो मिलेंगे।
Heartbreak Insurance Fund की शुरुआत कैसे हुई?
दोस्तो, हाल ही में ट्विटर पर एक ट्वीट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा था जिसमे एक Prateek Aaryan नाम के लडके ने ट्वीट में बताया की उसने Heartbreak Insurance Fund से 25000 रूपये जीते और उन्होंने ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ की शुरुआत की।
क्युकी उनकी Girlfriend ने उन्हें चिट किया और ऐसे करते ही जो Prateek Aaryan के बीच एग्रीमेंट था वो टूट गया । और फंड का जो 25000 रूपया लगभग 4 साल में इकट्ठा हुआ था यानी की 500 रूपये हर महीने के हिसाब से वो Prateek Aaryan जीत गए और इसकी खुशी मनाते हुए और Heartbreak Insurance Fund की शुरुआत हुआ|
Prateek Arya ji ने अपने ट्वीट में बताया और ये आइडिया लोगो को बहुत पसंद आ रहा है बहुत सारे लोग तो इसका लाभ लेने के बार मे भी सोच रहे है| आइए जानते है की Heartbreak Insurance Fund का लाभ कैसे उठाए?
Heartbreak Insurance Fund का लाभ कैसे उठाए?
दोस्तो अगर आप भी heartbreak insurance fund का लाभ उठाना चाहते है तो, आपको बता दू इसके लिए लडके को लड़की की और लड़की को लड़के की अवश्यता होती है और उन्हें रिलेशनशिप में आना होगा यानी प्यार के बंधन में रहना होगा और किसी बैंक में एक ज्वाइंट खाता खुलवाना होगा
फिर हर महीने एक निचिंत धनराशि दोनो को उस खाते में जमा करनी होगी और दोनो को फैसला करना होगा को जो भी रिलेशनशिप में चिट करेगा इस ज्वाइंट खाते के जमा हुए वे पैसे दूसरे के हो जाएंगे ऐसे करने से आप हमेशा फायदा में रहेंगे या तो आपका प्यार आपकी साथ रहेगा या Prateek Aaryan की तरह आप भी Heartbreak Insurance Fund का पैसे जीत जाएंगे ।
Benefits Of Heartbreak Insurance Fund
दोस्तो, अगर हम Heartbreak Insurance Fund के फायदे की बात करे तो हम आपको बता दे कि Heartbreak के दो सबसे बड़े और मैन फायदे है-
अगर आपका रिलेशनशिप अच्छा चला लड़की या लडके ने अच्छे से आपका साथ दिया तो आपको दोनो को अपना सच्चा प्यार मिलेगा और फंड का पैसे भी।
दूसरा फायदा है अगर लड़की या लडके ने आपको प्यार में धोखा दिया तो फंड का पैसा आपका हो जाएगा ।
दोस्तो, अगर देखा जाय तो Heartbreak Insurance Fund के फायदे ही है नुकसान कुछ नही।
निष्कर्ष
आज के इस लेख मे आप सब ने Heartbreak Insurance Fund और इसका लाभ कैसे उठाए? के बारे मे अपने पूरी जानकारी प्राप्त किया है उम्मीद करता हूँ की आप ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ क्या है? के बारे मे जान चुके होंगे अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो इसे उन सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो किसी लड़की के साथ Relationship मे है|