आज के इस लेख मे हम लोग भारत के 5 सबसे अच्छे और ज्यादा कमाई देने वाले Affiliate Programs के बारे मे जानेंगे जिन्हें आपको जरूर से Join करना चाहिए साथ ही अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है तो आपको इन Affiliate Program को जरूर से Join करना चाहिए|
दोस्तों पिछले कुछ दिनों से हम Affiliate Marketing के बारे में ही लिखते आ रहे है अगर आप अभी तक हमारा पिछले लेख को नहीं पढ़े है तो जरूर पढ़ ले क्युकि आप हमारे लेख के द्वारा मुफ़्त मे Affiliate Marketing के बारे में बहुत जानकारी ले सकते है;
आज के इस डिजिटल इंडिया मे सभी लोगों के पास Smartphone है और हर कोई Internet का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन क्या आप जानते है की Internet के माध्यम से भी पैसा कमाया जा सकता है|
लेकिन अधिकतर लोग इस बात को मजाक में ले लेते है जबसे Jio आया है तब से Internet से पैसे छापना और भी आसान हो चुका है आप विश्वास नहीं करोगे बहुत सारे लोग एसे है जो इन्ही Internet का इस्तेमाल करके लाखों रुपये महीने छाप रहे है बहुत सारे एसे तरीके है जिनसे आप Internet से पैसा छाप सकते है इस लेख में हम Affiliate Marketing के बारे में बात करेंगे|
यदि आप घर बैठे अपने मोबाईल या लैपटॉप से लाखों रुपये कमाना चाहते है तो Affiliate Marketing सबसे बेहतर और आसान तरीका है आप Affiliate Marketing को अपने घर, स्कूल एवं ऑफिस हर जगह से इसको मैनेज कर सकते है इस बिजनस को करने के लिए आपको सिर्फ दिन के 2-3 घंटे देने है और आप 30k-50k रुपये महीने कमा सकते है अगर आप Affiliate Marketing के बारे मे कुछ भी नहीं जानते है तो नीचे के पोस्ट को पढ़ सकते है|
Affiliate Marketing के बारे मे अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े; Affiliate Marketing kya hai और इससे पैसा कैसे कमाए ?
भारत मे मौजूद Affiliate Programs जिसे आपको जरूर से Join करना चाहिए ?
जब भी बात आती है Affiliate Marketing शुरू करने कि तो बहुत सारे लोग यही सवाल पूछते है की हम Affiliate Marketing शुरू करना चाहते है और अभी हमें Affiliate Marketing के बारे ज्यादा ज्ञान नहीं है तो आप हमें एसे Affiliate Programs के बारे में बताए जिसमें ज्यादा उलझन ना हो और कमाई ज्यादा हो तो आज के इस ब्लॉग मे हम इसी विषय पर बात करेंगे उम्मीद करता हूँ की आप इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ेंगे|
अगर आपके पास कोई Blog Website, YouTube Channel, Facebook Page है जिसपर की कुछ Traffic आ रही है तो आप अपनी Affiliate Marketing की journey को शुरू कर सकते है Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आप नीचे बताए गए Affiliate Platforms को join जरूर करें |
Amazon Associates Programs In Hindi
ऐमज़ान इंडिया की सबसे बड़ी e-commerce कंपनी है जो की कई देशों मे काम कर रही है Amazon पर लाखों प्रोडक्टस उपलब्ध है जिनको आप सेल करवाके बहुत सारे पैसे कमा सकते है|
आप अपने मौजूदा ऐमज़ान खाते का उपयोग कर Amazon Associates प्रोग्राम के लिए साइन-अप कर सकते है आप Amazon Associates प्रोग्राम के माध्यम से 0.2% से 10% तक का कमिसन बना सकते है ऐमज़ान प्रोडक्टस के लिंक को अपनी साइट पर प्रमोट करने के लिए आप Site Stripe का उपयोग कर सकते है अगर आप Affiliate Marketing के बारे ज्यादा नहीं जानते है तो Amazon Associates Affiliate Program आपके लिए बेहतर है Amazon के और भी बहुत सारे प्रोग्राम है जहा से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है|
Flipkart Affiliate Programs In Hindi
Flipkart इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी e-commerce कंपनी है Flipkart पर भी लाखों प्रोडक्टस उपलब्ध है जिनको आप सेल करवाके बहुत सारे पैसे कमा सकते है|
आप Flipkart Affiliate Programs के माध्यम से 6% से 20% तक का कमीशन बना सकते है लेकिन दोस्तों समस्या ये है की Flipkart ने किसी वजह से अभी अपना Affiliate Programs को बंद किए है लेकिन आप फिर भी Flipkart Affiliate Programs साइट पर जाकर अपना Registration कर सकते है जैसे ही Flipkart की Affiliate प्रोग्राम शुरू होगी आपको Email के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा साथ ही Flipkart आपको बहुत सारे tools जैसे की Banner, widgets और APIs आपके प्रोडक्ट को ट्रैक करने के लिए ऑफर करती है जिसके माध्यम से अपनी कमाई को और भी बढ़ा सकते है|
LeadSark Affiliate Programs In Hindi
LeadSark एक Online Training Platform है जहाँ पर आपको विडिओ कोर्स के माध्यम से सिखाया जाता है कि आप बिना किसी Paid Promotion के प्रतिदिन 20 से 30 Organic Leads यानि की सेल Generate कैसे कर सकते है दोस्तों LeadSark अपना Affiliate Program भी ऑफर करते है उन उपभोक्ता के लिए जो इनके Video Courses को खरीदते है और इन Courses को अपने Affiliate Link के द्वारा प्रोमोट करते है सबसे अच्छी बात यह है की अगर आप LeadSark Affiliate Program को Join करते है तो यहाँ पर आपको 70% से 80% तक का कमीशन मिलेगा|
Leadsark के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े- LeadSark 2.0 Kya Hai | LeadSark Affiliate Marketing Best Review In Hindi
Bizgurukul Affiliate Programs In Hindi
Bizgurukul भी एक Online Training Platform जो की आपको Skill Development Courses प्रदान करते है और Social Media से पैसे कमाने के लिए Training प्रदान करते है यहाँ पर बहुत तरह के वीडियो कोर्स उपलब्ध है जैसे की Personality Development, English Spoken Course, Digital Marketing Masterminds, Video Superstar, Public Speaker.
और ये अपना Affiliate Program भी ऑफर करते है उन लोगों के लिए जो इनके Video Course को खरीदते है और इन Courses को अपने Affiliate Link के द्वारा प्रोमोट करते है और यहाँ पर आपको प्रत्येक खरीद पर 70%से 80% तक का कमीशन मिलेगा|
Bizgurukul के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े- Bizgurukul Kya Hai | Bizgurukul Affiliate Marketing Best Reviews 2021 In Hindi
Y.I.E.P (Youth India Earning Program)
Y.I.E.P भी Affiliate Marketing Training प्रोग्राम है जहाँ आपको Online Digital Marketing की Training दी जाती है दोस्तों इनका एक ही Course है जिसकी कीमत Rs500 है अगर आप इनके इस कोर्स को खरीदते है और अपने Affiliate लिंक के द्वारा इसे सेल करवाते है तो आपको 70%(350rs)और Passive Income 20%(100rs) तक का कमीशन मिलेगा|
Yiep के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े- Yiep Kya Hai | Yiep Affiliate Marketing Best Review In Hindi
अकसर पूछें जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Que: LeadSark क्या है ?
Ans: LeadSark एक e-learning platform है जहाँ पर आपको विडिओ कोर्स के माध्यम से सिखाया जाता है कि आप बिना किसी Paid Promotion के प्रतिदिन 20 से 30 Organic Leads यानि की सेल Generate कैसे कर सकते है|
Que: LeadSark Affiliate Program से कितना कमीशन मिलता है ?
Ans: अगर आप LeadSark Affiliate Program को Join करते है तो आपको यहाँ पर प्रत्येक खरीद पर 70% से 80% तक का कमीशन मिलेगा|
Que: Bizgurukul क्या है ?
Ans: BizGurukul भी एक Online Traning Platform जो की आपको Skill Development Courses प्रदान करते है और Social Media से पैसे कामने के लिए Training प्रदान करते है|
Que: Bizgurukul Affiliate Program से कितना कमीशन मिलता है ?
Ans: अगर आप Bizgurukul Affiliate Program Join करते है तो यहाँ पर आपको प्रत्येक खरीद पर 70%से 80% तक का कमीशन मिलेगा|
Que: Y.i.e.p क्या है ?
Ans: Y.I.E.P भी Affiliate Marketing Training प्रोग्राम है जहाँ आपको Online Digital Marketing की Training दी जाती है|
Que: Y.I.E.P Affiliate Program से कितना कमीशन मिलता है ?
Ans: अगर आप Y.I.E.P Affiliate Program join करते है तो आपको प्रत्येक खरीद पर 70%(350rs)और Passive Income 20%(100rs) तक का कमीशन मिलेगा|
निष्कर्ष ?
आज आप सब ने 5 Best High Payout Affiliate Programs 2021 In India के बारे में जानकारी प्राप्त किया !
उम्मीद करता हूँ आप सभी को ये लेख पसंद आया होगा यदि आपको इस लेख को पढ़कर कुछ सीखने को मिला है तो इस लेख को आप Family Member के साथ जरूर Share करें|
आशा करता हूँ की आप सभी प्रश्न का जवाब इस लेख को पढ़कर मिल गया होगा फिर भी आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे Comment करके पुछ सकते है|
Share This Article
Amazing article. keep it up.